Oplus_16908288

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अचानक राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) पहुंचे और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्षा जनित आपदा की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और राहत-बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाए।

इससे पहले सचिवालय में लगातार तीन अहम बैठकों की अध्यक्षता के बाद मुख्यमंत्री सीधे आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राउंड लेवल पर काम कर रही टीमें सक्रिय रहें, SDRF व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखें और आपदा से निपटने के लिए सभी संसाधनों का भरपूर उपयोग करें।

राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

By admin

You missed